पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए मनोरंजन कक्ष का हुआ नवीनीकरण

मुजफ्फरनगर । जिला मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव अपने मातहतों की सेहत को देखते हुए अक्सर कोई ना कोई कदम उठाते रहते हैं,पुलिस ऑफिसरों और जवानों को मेंटली और फिजिकली तौर से सेहतमंद और चुस्त दुरुस्त रखने के चलते मुजफ्फरनगर में पुलिस कैफे और जिम खोले गये ।
कैफे जरूरी है सेहतमंद खाने के लिए जिम जरूरी है बॉडी को फिट रखने के लिये, जबकि मनोरंजन कक्ष में मानसिक तौर पर शांति मिलेगी और तनाव भी दूर होगा । जब हमारे जवान फिट रहेंगे, तभी वे अपने कर्तव्यों का पालन अच्छे से करेंगे।इसी के चलते पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए आज मनोरंजन कक्ष का नवीनीकरण उप निरीक्षक निरंजन सिंह के कर कमलों से किया गया । मनोरंजन कक्ष में पुलिसकर्मियों के लिए इन्डोर फुटबॉल, टेबल टैनिस, कैरम की सुविधा रहेगी व फुर्सत में पुलिसकर्मी यहां टीवी पर फिल्म और समाचार देख सकते है।
Next Story
epmty
epmty