राष्ट्रपति के कार्यक्रम समाप्ति के बाद गवर्नर की सीट को लेकर रार
चंडीगढ़। एयरफोर्स के एयर शो की समाप्ति के बाद अब इस कार्यक्रम में गवर्नर की सीटिंग और प्रोटोकॉल को लेकर रार खड़ी हो गई है। हरियाणा सरकार की ओर से प्रोटोकॉल के मुताबिक राज्यपाल को सीटिंग नहीं दिए जाने पर गहरी आपत्ति जताई गई है और केंद्र सरकार को इस संबंध में बाकायदा शिकायत भेजी गई है।
दरअसल चंडीगढ़ की सुखनालेक पर शनिवार को आयोजित किए गए एयर फोर्स के एयर शो कार्यक्रम में हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को प्रोटोकॉल के विपरीत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से 2 सीट छोड़कर कुर्सी पर बिठाया गया था। पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित को राष्ट्रपति के बराबर में जगह दी गई थी।
प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रपति के यदि किसी कार्यक्रम में वहां पर उपराष्ट्रपति अथवा प्रधानमंत्री शामिल नहीं है तो राज्यपाल को उनके बराबर वाली सीट पर बैठाने का प्रावधान है। चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी है, ऐसे हालातों में प्रोटोकॉल के मुताबिक हरियाणा के गवर्नर को राष्ट्रपति के बराबर में बैठाना चाहिए था।
मगर शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित किए गए एयर फोर्स के एयर शो कार्यक्रम में ऐसा नहीं करते हुए हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास वाली सीट के बजाय एयर चीफ मार्शल एवं उनकी पत्नी के बाद जगह देते हुए बैठाया गया था। आयोजकों की ओर से अब दावा किया जा रहा है कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल को लेकर राजभवन स्तर पर यह चूक हुई है।
उधर हरियाणा सरकार की ओर से इस पर आपत्ति जताते हुए केंद्र सरकार से इस संबंध में शिकायत की गई है।