रामलीला के राम को मिली धमकी-दबंग ने सुनाया काम ना करने का फरमान

बरेली। तालिबानी सोच को अंजाम देते हुए एक दबंग ने रामलीला के रंगमंच पर राम एवं केकई का रोल अदा करने वाले दो मुस्लिम कलाकारों को रामलीला में काम ना करने का फरमान सुना दिया है। काम जारी रखने पर जब दबंग ने दोनों कलाकारों को जान से मारने की धमकी दी तो दोनों कलाकारों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएसपी को मामले की शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण को दिए प्रार्थना पत्र में महानगर के कसाई टोला निवासी दानिश ने कहा है कि जब से वह राम की नगरी अयोध्या में आयोजित हो रही रामलीला के रंगमंच पर काम कर रहे हैं। उसी समय से उनके घर के पास रहने वाला खालिद नाम का दबंग युवक उसे परेशान कर रहा है। कई सालों से वह उसकी दबंगता को बर्दाश्त कर रहे हैं, लेकिन अब उसने अपनी धमकियों से सभी हदें पार कर दी हैं। अगले महीने अयोध्या में होने वाली रामलीला में मंचन के लिए सरकार की ओर से मेरे पास बुलावा भेजा गया है। यह बात जब दबंग के पास तक पहुंची तो उसने रामलीला में काम नहीं करने का फरमान सुना डाला।
दबंग ने धमकी दी है कि अगर मुस्लिम होते हुए तुमने रामलीला में राम का रोल अदा किया तो अच्छा नहीं होगा। दानिश ने बताया कि वह तकरीबन 15 साल से रंगमंच से जुड़े हैं और उन्होंने सैकड़ों नाटकों के भीतर अभिनय किया है। 3 साल पहले किये गये अभिनय देखकर उन्हें रामलीला में भगवान राम की भूमिका निभाने का ऑफर मिला था। दिल लगाकर उसने भगवान राम के पात्र को स्टेज पर पूरी तन्मयता के साथ अदा किया कि लोग उनके अभिनव भूल नहीं सके हैं। इसके बाद लगातार वह रामलीला में भगवान राम के पात्र की भूमिका अदा करते चले आ रहे हैं। एसएसपी ने इस मामले की जांच कराकर दबंग और उसके साथियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
