रेलवे ने कैंसिल की 15 ट्रेनें - 25 दिसंबर तक इन रूटों पर नहीं चलेंगी ट्रेन
नई दिल्ली। अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले है या ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे ने अगले 8 दिनों के लिए दिल्ली, अहमदाबाद, छपरा, वाराणसी और जम्मू जैसे कई रूटों पर तक़रीबन 15 ट्रेनें रद्द कर दी है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे के वाराणसी मंडल और बिलासपुर मंडल के दोनों रेल रूटों पर ट्रैक डबल करने का और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया जा रहा है। इस वजह से अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा कुछ रेल रूटों में बदलाव भी किया गया है।
भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को 17 और 22 दिसंबर के लिए रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को भी 17 दिसंबर और 19 व 24 दिसंबर के लिए रद्द किया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्मू तवी-एक्सप्रेस 21 दिसंबर को नहीं चलेगी। वहीँ ट्रेन नंबर 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस 23 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 22867 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 दिसंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन 22868 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस शनिवार 18 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसके अलावा ट्रेन 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस 18 दिसंबर को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस 19 दिसंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 05135 छपरा स्पेशल और ट्रेन नंबर 05146 सिवान-छपरा एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसंबर को नहीं चलेगी।