प्यार किया तो डरना क्या- गर्लफ्रेंड के फोन ना उठाने पर लिया यह फैसला

प्यार किया तो डरना क्या- गर्लफ्रेंड के फोन ना उठाने पर लिया यह फैसला
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। एक पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है। प्यार से रिलेटिड विभिन्न मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला ऐसा सामने आया है। एक युवक ने गर्लफ्रेंड के फोन ना उठाने पर ऐसा फैसला किया कि अगर वह उस कार्य को कर देता तो अपनी जान खो देता लेकिन इस व्यक्ति को रेस्क्यू टीम ने समझा-बुझाकर बचा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मलेशिया का 28 वर्ष एक युवक का एक लड़की के साथ रिलेशपशिप में था। इस युवक का नाम शाहआलम बताया जा रहा है। इसी दौरान अन्य वजह के चलते दोनों ब्रेकअप हो गया। एक दिन आठ फरवरी की रात्रि में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल की लेकिन उसने शाहआलम की कॉल रिसीव नहीं की। युवक की कॉल नहीं उठाई तो उसे इतना गुस्सा आ गया कि उसने सुसाइड करने की सोच ली और वह 18वीं मंजिल पर सुसाइड करने के लिये चढ़ गया। इसी दौरान किसी व्यक्ति को जानकारी होने पर उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने आकर युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतार लिया। इसकी जानकारी उसकी गर्लफ्रेंड को भी दे दी गई। रेस्क्यू टीम ने युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top