पुलवामा हमले के आरोपी का किडनैप- बंदूकधारी उठाकर कार में ले गए

पुलवामा हमले के आरोपी का किडनैप- बंदूकधारी उठाकर कार में ले गए
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को पाकिस्तान में रहना अब बुरी तरह से भारी पड़ रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के मामले में आरोपी मास्टर माइंड को बंदूक धारी हमलावरों द्वारा अगवा कर लिया गया है। वह बाइक पर सवार होकर जा रहा था।

भारत के कश्मीर के पुलवामा में वर्ष 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने के मामले में आरोपी औरंगजेब आलमगीर को कार में सवार होकर आए बंदूक धारी हमलावरों द्वारा पाकिस्तान के इस्लामाबाद से अगवा कर लिया गया है।

बाइक पर सवार होकर हाफिजाबाद से डेरा गाजी गुलाम जा रहे औरंगज़ेब के किडनैप के बाद उसकी बाइक एक सुनसान इलाके से पुलिस द्वारा बरामद की गई है।

बताया जा रहा है बहावलपुर का रहने वाला पुलवामा हमले का आरोपी औरंगज़ेब पिछले कुछ समय से हाफिजाबाद में छुप कर रह रहा था। भारत ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी औरंगजेब आलमगीर को आतंकवाद विरोधी यूएपीए कानून में वांछित घोषित कर रखा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में कश्मीर के पुलवामा में अंजाम दिए गए सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

जानकारी मिल रही है कि किडनैप किया गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड औरंगज़ेब आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए पाकिस्तान में फंड जमा करने के बाद आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए कश्मीर में रह रहे अपने आतंकी साथियों को भेजता था।

Next Story
epmty
epmty
Top