शाही राजा के खिलाफ जनता

बैंकाक। थाईलैंड में सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों में न सिर्फ सरकार बल्कि थाईलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोंन के खिलाफ भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा के पद छोड़ने और आपातकाल लगा दिए जाने की घोषणा के बाद 4 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद पिछले करीब एक हफ्ते से प्रदर्शनकारी इकट्ठे हो रहे हैं और राजतंत्र के खिलाफ लोकतंत्र जिंदाबाद संबंधी मांगें रख रहे हैं। राजशाही के खिलाफ थाईलैंड के लोगों का गुस्सा नाजायज भी नहीं है। एक तरफ जहां देश की जनता कोरोना संक्रमण की मार और लॉकडाउन के बाद आर्थिक बदहाली झेल रही है वहीं राजा महा वाचिरालोंगकोंन अपनी 20 सेक्स सोल्जर्स, 4 पत्नियों और तमाम नौकर-नौकरानियों के साथ जर्मनी के एक होटल में रह रहे हैं। फाइव स्टार होटल का पूरा एक फ्लोर राजा और उनकी सेक्स सोल्जर्स के लिए बुक किया गया है राजा महा वाचिरालोंगकोंन के किस्से भी काफी अजब-गजब हैं। 68 वर्षीय राजा को सुंदर औरतों का काफी शौक है और उनके हरम में 20 सेक्स सोल्जर्स हैं जिन्हें वे अपना प्राइवेट बॉडीगार्ड भी बताते हैं। उनकी तीन पत्नियां थीं और एक सेक्स
सोल्जर से नजदीकियां बढ़ने के बाद उन्होंने चौथी शादी भी कर ली है। उनके पास एक फूफू नाम का कुत्ता है जिसे उन्होंने पूरे रॉयल अंदाज में देश का एयर फोर्स चीफ बनाया हुआ है। उसकी अलग गद्दी है और उस पर भी लाखों डॉलर खर्च किया जाता है।