ईशनिंदा से जुड़े फैसले का विरोध-हजारों की भीड़ सुप्रीम कोर्ट में घुसी

ईशनिंदा से जुड़े फैसले का विरोध-हजारों की भीड़ सुप्रीम कोर्ट में घुसी
  • whatsapp
  • Telegram

इस्लामाबाद। सुप्रीम कोर्ट की ओर से ईशनिंदा से जुड़े मामले को लेकर दिए गए फैसले से नाराज सैकड़ों कट्टरपंथियों की भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट पर धावा बोलते हुए फैसला देने वाले न्यायाधीश के ऊपर एक करोड रुपए का इनाम डिक्लेयर किया है।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कट्टरपंथियों की बड़ी भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट पर धावा बोल बोलते हुए चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा की ओर से ईशनिंदा से जुड़े मामले को लेकर दिए गए फैसले पर नाराजगी जताते हुए उनके ऊपर एक करोड का ईनाम डिक्लेअर किया है। बुधवार को पाकिस्तानी अखबार डाॅन की खबरों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ का नेतृत्व आलमी मजलिस तहफफुज ए नबूबत कर रही थी, जमात ए इस्लामी और जमीयत उलेमा ए इस्लाम के नेता भी प्रदर्शन करने वालों में शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट में घुसी भीड़ चीफ जस्टिस से इस्तीफे की डिमांड कर रही थी, उनकी यह भी मांग थी की अदालत अपने फैसले को पलट दे।



Next Story
epmty
epmty
Top