सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 190 लोग हिरासत में

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 190 लोग हिरासत में

मिंस्क। बेलारूस में सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले करीब 190 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। मानवाधिकार संगठन केन्द्र वियासना ने शनिवार को यह जानकारी दी। वियासना की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक शनिवार को राजधानी मिंस्क में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले 189 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

इससे पहले पुलिस की प्रवक्ता नटालिया गनुसेविच ने बताया कि गैर-कानूनी रैलियों में हिस्सा लेने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बेलारूस की जांच समिति ने कहा है कि वह 27 मार्च को रैली का आयोजन करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने की योजना बना रही है। बेलारूस के विपक्षी दलों ने इन रैलियों का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि बेलारूस में अगस्त 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के लगातार छठी बार चुने जाने के बाद से ही देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्षी दल लुकाशेंको पर चुनावी गड़बड़ी करने का आरोप लगाते रहे हैं।














Next Story
epmty
epmty
Top