प्रधानमंत्री ने लगवाई एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन

रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी और उनकी पत्नी मारिया सेरेनेला कैप्पेलो ने दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है।
प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 73 वर्षीय राजनेता श्री द्राघी ने राजधानी राेम के टर्मिनी स्टेशन के नजदीक स्थित वैक्सीन केन्द्र में वैक्सीन लगवाई।
श्री द्राघी और उनकी पत्नी को तय समय और आयु वर्ग की प्राथमिकता के मुताबिक ही कोरोना की वैक्सीन दी गयी।
इससे पहले मार्च की शुरुआत में 79 वर्षीय इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मट्टैरेला को माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन दी गयी थी।
Next Story
epmty
epmty