पीएम ने जीत लिया विश्वास मत, कुर्सी को नही रहा खतरा

पीएम ने जीत लिया विश्वास मत, कुर्सी को नही रहा खतरा

नई दिल्ली। पडोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1 घंटे तक असेंबली में चली विश्वास मत की प्रक्रिया के दौरान विश्वास मत जीत लिया। पीएम के समर्थन में 178 वोट पड़े। विश्वास मत के दौरान एसेंबली से पूरा विपक्ष गायब रहा। स्पीकर ने घोषणा कर बताया कि पीएम इमरान खान के पक्ष में 178 वोट पड़े हैं। जिससे समझा जा रहा है कि अब इमरान खान की कुर्सी फिलहाल सुरक्षित हो गई है।

पाकिस्तान के इतिहास में दूसरी बार मौजूदा पीएम इमरान खान ने शनिवार को असेंबली में विश्वास मत प्रस्ताव का सामना किया। राष्ट्रीय असेंबली में पीएम इमरान खान ने अपनी इच्छा से विश्वासमत का सामना किया। इससे पहले पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने वर्ष 1993 में स्वेच्छा से विश्वास मत का सामना किया था। मौजूदा पीएम इमरान खान को राष्ट्रीय असेंबली में 171 सांसदों का समर्थन प्राप्त करना था। क्योंकि सदन में कुल 342 सदस्यों में अभी 340 सदस्य हैं जबकि 2 सीटें अभी खाली पड़ी हुई है। पीएम इमरान खान की पीटीआई के पास 157 सांसद है।

जबकि विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के 83 सदस्य हैं और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 55 सांसद है। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की ओर से उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उम्मीदवार और देश के वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख को हराकर पीएम इमरान खान को तगड़ा झटका दिया था। इस हार के बाद पीएम इमरान खान को अपनी पार्टी के सदस्यों पर भरोसा नहीं रहा और उन्होंने विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की मांग को मान लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top