नाटो-रूस सीमा पर जाएंगे प्रधानमंत्री

नाटो-रूस सीमा पर जाएंगे प्रधानमंत्री

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को रूस के साथ नाटो की सीमा के लिए उड़ान भरेंगे। द गार्जियन के अनुसार, प्रधानमंत्री ने शपथ ली है कि यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परिणाम भुगतना पड़ेगा। वह पोलैंड और एस्टोनिया में अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे।

संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने सोमवार को वर्चुअल बैठक में रक्षा प्रमुखों में नाटो की सैन्य समिति के साथ बैठक की। जिसमें यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई पर चर्चा की गयी। नेताओं ने कहा, ''अमेरिका अपने नाटो सहयोगियों की बेहतर रक्षा के लिए हमारी मुद्रा को मजबूत करना जारी रखेगा।''

epmty
epmty
Top