बीच पर इंजॉय कर रहे थे लोग- इसी दौरान क्रेश होकर गिरा हेलीकॉप्टर

बीच पर इंजॉय कर रहे थे लोग- इसी दौरान क्रेश  होकर गिरा हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली। लोग बीच पर इन्जॉय कर रहे थे। बीच पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी और कुछ लोग तैराकी कर रहे थे। इसी बीच एक हेलीकॉपटर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। गनीमत यह रही कि हेलीकॉप्टर समुंद्र से थोडी दूर जाकर गिरा। अगर तैराकी कर रहे स्थान पर गिर जाता तो काफी नुकसान हो सकता था।

अमेरिका के मियामी पुलिस के अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक हेलीकॉप्टर अचानक समुद्र की ओर नीचे आ रहा है और यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर रहा है। जहां पर यह हेलीकॉप्टर गिरता हुआ नजर आ रहा है वहीं पर लोग तैराकी कर रहे हैं। पुलिस विभाग ने कहा कि संघीय विमान प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है अैर फिलहाल के लिये इलाके को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में तीन यात्री थे, जिसमें से दो को चिकित्सालय में उपचार के लिये ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा समुन्द्र के लगभग 50 मीटर की दूरी पर हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top