राष्ट्रपति चुनाव में हिजाब की एंट्री-पहनने पर लगाएंगे जुर्माना
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए फ्रांस में वोटिंग का पहला चरण आज 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसी के साथ राष्ट्रपति चुनाव में हिजाब और बुर्के की एंट्री हो गई है। मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सामने चुनौती दे रही दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ली पेन ने चुनाव के दौरान हिजाब का मुददा उछालते हुए कहा है कि सरकार में आने पर हिजाब पर प्रतिबंध लगाते हुए पहनने वालों के ऊपर जुर्माना लगाया जायेगा।
रविवार से फ्रांस के भीतर राष्ट्रपति पद के लिए मतदान का पहला चरण आरंभ हो गया है। इस बार मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सामने दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ली पेन कड़ी चुनौती पेश कर रही है। मौजूदा समय में हो रहे चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इस हफ्ते हुए सर्वे के मुताबिक राष्ट्रपति पद का दोबारा से चुनाव लड़ रहे मैक्रों और मरीन ली पेन के बीच महल 3 फ़ीसदी वोटों का अंतर रह गया है।
राजनीतिक पंडितों के मुताबिक पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलने की संभावना नहीं है। लिहाजा राष्ट्रपति की हार जीत का फैसला दूसरे दौर के मतदान ही हो पाएगा। इस चरण में 24 अप्रैल को पहले चरण में सबसे ऊपर रहने वाले दो उम्मीदवारों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
आज रविवार को पहले चरण की वोटिंग का सिलसिला शुरू होते ही चुनाव में हिजाब का मामला भी उछाल दिया गया है। दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ली पेन ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती हैं तो हिजाब पहनने वाले मुस्लिमों पर जुर्माना लगाया जाएगा। भारत समर्थक ली पेन ने कहा है कि जिस तरह गाड़ियों में सीट बेल्ट पहनने को अनिवार्य बनाया गया है। उसी तरह से इस फैसले को भी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा कि मुसलमान सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब नहीं पहने।