पाकिस्तान के हवाई अटैक से मचा हड़कंप- 15 की मौत- खाई बदले की कसम

पाकिस्तान के हवाई अटैक से मचा हड़कंप- 15 की मौत- खाई बदले की कसम

नई दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से ताबड़तोड़ किए गए एक के बाद एक हवाई हमले से अफगानिस्तान में बुरी तरह कोहराम मच गया है। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है। महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों की मौत को लेकर अब तालिबानी सरकार ने बदला लेने की कसम खाई है।

पाकिस्तान और तालिबान शासित अफगानिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के मध्य मंगलवार की देर रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के ऊपर एक के बाद एक ताबड़तोड़ हवाई हमले कर दिए है।

पाकिस्तान की ओर से किया गया यह हमला अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में अंजाम दिया गया है। इस अटैक में कम से कम 15 महिलाओं एवं बच्चों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हमले में लमन सहित कई गांवों को निशाना बनाते हुए बमबारी के लिए पाकिस्तान ने जैट का इस्तेमाल किया है। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल होना बताए गए हैं।

हमलों के बाद शुरू किए गए बचाव कार्य के बीच रक्षा मंत्रालय ने पक्तिका पर हुए हवाई हमले के बाद जवाबी कार्यवाही की कसम खाई है। तालिबान ने कहा है कि वह अपनी धरती और संप्रभुता को बचाने के लिए अब किसी भी हद तक जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top