पाकिस्तान ने भारत से अफगानिस्तान जाने वाले गेहूं के ट्रकाें को देश से गुजरने की दी मंजूरी

पाकिस्तान ने भारत से अफगानिस्तान जाने वाले गेहूं के ट्रकाें को देश से गुजरने की दी मंजूरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के रास्ते भारत से गेहूं ले जाने वाले अफगानिस्तानी ट्रकों को देश से टोल-फ्री परिवहन की अनुमति दी जायेगी।

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अखबार ने बताया कि पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर अफगानिस्तान को भारत द्वारा गेहूं की आपूर्ति की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं, जिसके तहत 60 ट्रक अफगानिस्तान से तोरखम होते हुए वाघा बॉर्डर (लाहौर) पहुंचेंगे। इसके बाद अटारी (भारत) के लिए आगे की यात्रा करेंगे और भारतीय अधिकारियों से गेहूं की पहली खेप लेंगे।

भारत ने अफगानिस्तान स्थित एक रसद कंपनी के साथ एक समझौता किया है जो कि तोरखम सीमा (पेशावर) के रास्ते वाघा (लाहौर) तक खाली ट्रक भेजेगा।

भारत के अधिकारी अटारी में अपने ट्रकों से गेहूं की बोरियों को उतारने और उन्हें अफगानिस्तानी ट्रकों पर लादने की सुविधा प्रदान करेंगे। अफगानिस्तानी ट्रक फिर वाघा सीमा पर लौट आएंगे जहां पाकिस्तानी रेंजर एक विस्तृत सुरक्षा जांच करेंगे और सीमा शुल्क अधिकारी कमोडिटी की जांच करेंगे। मंजूरी के बाद ट्रकों को तोरखम होते हुए अफगानिस्तान के लिए रवाना किया जाएगा, जहां उनकी दोबारा जांच की जाएगी।

अफगानिस्तानी ट्रक 22 फरवरी से गेहूं (कुल 50,000 टन) एकत्रित करना शुरू कर देंगे और पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top