धारा 370 हटवाने के लिए अडा पाकिस्तान- क्रिकेट प्रसारण पर रोक
नई दिल्ली। 5 अगस्त 2019 को भारत सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर हटाई गई धारा 370 का विरोध पाकिस्तान अब तक कर रहा है। पाकिस्तान चाहता है कि भारत 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से हटाई गई धारा 370 को वापस लगाए और जम्मू कश्मीर को पहले जैसा राज्य बना दे। जबकि भारत सरकार पहले से ही स्पष्ट थी कि वह धारा 370 को लेकर बड़ा फैसला करने वाली है। इसीलिए उसने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाते हुए जम्मू कश्मीर को अपना परमानेंट हिस्सा बना लिया था।
पाकिस्तान कैबिनेट ने मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आगामी क्रिकेट श्रृंखला के सीधे प्रसारण के लिए भारतीय कंपनी के साथ अनुबंध के प्रस्ताव को मंगलवार को ठुकरा दिया।
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) ने सरकार से मैचों के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार पर हस्ताक्षर का आग्रह किया था। फवाद ने कहा, 'कैबिनेट ने इंग्लैंड-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के प्रसारण के लिए स्टार और सोनी से करार के पीटीवी के आग्रह को ठुकरा दिया है।'
"Indian companies hold the rights to broadcast [matches] in South Asia [...] and we cannot conduct business with them," says Fawad Chaudhry
— Geo English (@geonews_english) June 8, 2021
Read more: https://t.co/ozh7w5igXb#GeoNews
फवाद ने कहा कि इमरान खान सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि भारत के साथ रिश्ते पांच अगस्त 2019 की कार्रवाई को पलटने पर निर्भर करेंगे। वह जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के संदर्भ में कल रहे थे। उन्होंने कहा, 'जब तब उस कार्यवाही को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारत के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।'
फवाद ने कहा कि स्टार और सोनी का दक्षिण एशिया की सभी क्रिकेट सामग्री पर एकाधिकार है और भारतीय कंपनी के साथ करार नहीं होने की स्थिति में पाकिस्तान में श्रृंखला का प्रसारण नहीं किया जाएगा। उन्होंने हालांकि कहा कि सरकार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और अन्य विदेशी कंपनियों से प्रसारण अधिकार हासिल करके बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है।