ओमिक्रॉन के 18 नए मामले

ओमिक्रॉन के 18 नए मामले

विंडहॉक। नामीबिया में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 18 मामले दर्ज किये गये और सरकार ने कहा है कि निगरानी तथा देखभाल को मजबूत किया जाएगा।

नामीबिया के राष्ट्रपित हेज जिंगोबो सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में ओमिक्रॉन के प्रसार को इससे प्रभावित लोगों के संपर्क में आए हुए व्यक्ति का पता लगाने और अन्य उपायों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह घबड़ाने का समय नहीं है, अगर लोगों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया, तो त्योहारी सीजन से पहले कड़े कदम उठाए जाएंगे।

नामीबिया के स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा विभाग के मंत्री कलुम्बी शांगुला ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन का डोज लेने की अपील की है।

उन्होंने कहा, "हमें ओमिक्रॉन प्रसार के जोखिम को कम करने, गंभीर बीमारी के मामलों को कम करने, अस्पताल में भर्ती होने और कोविड -19 के कारण होने वाली मौतों के जोखिम को कम करने के लिए भीड़-भाड़ से बचाने की आवश्यकता है।"

उन्होंने कहा कि देश में एक से पांच दिसंबर के बीच कोविड-19 के 695 नये मामले दर्ज किये गये हैं। उन्होंने लोगों से शांत और सतर्क रहने की अपील की है।"

उन्होंने कहा,"हमें समय पर नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए नवीनतम तकनीकों को तैनात करने के लिए हितधारकों के साथ मिलकर काम करना होगा। हमें सावधान रहना चाहिए। हम इस संस्करण के बारे में आगे की जांच की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

इससे पहले उन्होंने रविवार को कहा था कि कोविड-19 की रोकथाम को लेकर नए उपायों की घोषणा की जा सकती है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top