इस शहर में ओमिक्रोन का अलर्ट - बंद होंगे सभी स्कूल

इस शहर में ओमिक्रोन का अलर्ट - बंद होंगे सभी स्कूल

चंडीगढ़। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन धीरे धीरे पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण अब स्कूलों तक भी पहुंच चुका है। ऐसी ही खबर चंडीगढ़ से सामने आ रही है जहां एक प्राइवेट स्कूल का छात्र और सरकारी स्कूल की शिक्षिका कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में प्रशासन कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। इसी के तहत कोरोना महामारी के नए खतरे ओमिक्रोन को देखते हुए चंडीगढ़ के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक की छुट्टियों की घोषणा की गई है। चंडीगढ़ में सभी स्कूलों को 9 जनवरी 2022 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि विभाग ने चंडीगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए यह फैसला लिया है।

गौरतलब है कि दिसंबर माह में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां होती थीं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के नए खतरे को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियों में इजाफा किया गया है। आपको बता दें कि एकेडमिक कलैंडर में शिक्षा विभाग द्वारा 27 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों करने की घोषणा की गई थी लेकिन शहर में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्कूलों को ज्यादा दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top