ओबामा ने बताया पूर्व पीएम को अर्थव्यवस्था का इंजीनियर

ओबामा ने बताया पूर्व पीएम को अर्थव्यवस्था का इंजीनियर

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पुस्तक अ प्रॉमिस्ड लैंड में भारत की राजनीति पर बारीकी से कलम चलाई है। बराक ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की खूब तारीफ की है। ओबामा ने लिखा है कि मनमोहन सिंह भारत की अर्थव्यवस्था के आधुनिकीकरण के इंजीनियर रहे। उन्होंने लाखों भारतीयों को गरीबी के दुष्चक्र से बार निकाला है।

ओबामा ने लिखा है, मेरी नजर में मनमोहन सिंह बुद्धिमान, विचार और राजनीतिक रूप से ईमानदार व्यक्ति हैं। डॉ. मनमोहन सिंह की ईमानदारी और उनकी राजनीतिक शूचिता की चर्चा करते हुए ओबामा लिखते हैं, भारत के आर्थिक कायाकल्प के चीफ आर्किटेक्ट के रूप में पू्र्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुझे विकास के प्रतीक के रूप में दिखे। एक छोटे सिख समुदाय का सदस्य, जिसे कई बार सताया भी गया, जो कि इस देश के सबसे बड़े पद तक पहुंचा, और वे एक ऐसे विनम्र टेक्नोक्रेट थे जिन्होंने लोगों का विश्वास उनकी भावनाओं को अपील कर नहीं जीता, बल्कि लोगों को उच्च जीवन स्तर देकर वे कामयाब हुए और उन्होंने बड़ी मेहनत से अर्जित बेइमान न होने की अपनी ख्याति कायम रखी। पूर्व राष्ट्रपति ओबमा ने अपनी किताब में लिखा है कि उनके और मनमोहन सिंह के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते थे।

Next Story
epmty
epmty
Top