अब इस मामले को लेकर हुआ बवाल- सड़क पर उतर कर महिलाओं ने खोला मोर्चा

अब इस मामले को लेकर हुआ बवाल- सड़क पर उतर कर महिलाओं ने खोला मोर्चा
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत में हिजाब को लेकर मामला चल रहा है तो कुवैत सरकार द्वारा ओपन एयर फेस्टिवल योगा रिट्रीट के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। योगा करने वाली महिलाओं ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कि जब तक प्रतिबंध नहीं हटेगा तब प्रदर्शन जारी रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार कुवैत की योग सिखाने वाली एक संस्था द्वारा योगी रिट्रीट के आयोजन को लेकर विज्ञापन दिया गया था। विज्ञापन को देख कुछ गुस्साए हुए कट्टरपंथी नेता को देखते हुए इस आयोजन पर सरकार ने अब प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार से इस फैसले से योगा करने वाली महिलाए नाराज हो गई और उन्होंने स्वतंत्र होने का हवाला देते हुए महिला द्वारा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन ने तूल पकड़ लिया और यह इतना बढ गया कि संसद के सामने भी प्रदर्शन किया गया। महिलाओं ने कहा कि अपनी स्वतंत्रता को लेकर सर्दी के मौसम में हमे रात में प्रदर्शन करने पर मजबूर किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा, जब तक सरकार यह प्रतिबंध नहीं हटा लेती।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top