अब कुवैत में नूपुर के विरोध में बवाल- निकाले जायेंगे प्रवासी प्रदर्शनकारी

अब कुवैत में नूपुर के विरोध में बवाल- निकाले जायेंगे प्रवासी प्रदर्शनकारी

कुवैत। पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर भारत की नूपुर शर्मा की ओर से की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अब कुवैत के फहील इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन के चलते बवाल हो गया है। कुवैत सरकार ने इस बवाल पर सख्त एक्शन लेते हुए नारेबाजी करने वाले प्रवासी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का आदेश देते हुए उन्हें उनके देश वापस भेजने का फैसला लिया है। दोबारा इन लोगों के कुवैत आने पर सरकार की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सोमवार को अरब टाइम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुवैत में रहने वाले विदेशियों ने जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रवासियों के इस प्रदर्शन से अब कुवैत सरकार बेहद नाराज है और इसे सीधे तौर पर सरकार द्वारा देश के कानून का उल्लंघन माना जा रहा है। कुवैत सरकार ने प्रवासियों के ओर से नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर यहां पर किए गये प्रदर्शन पर सख्त एक्शन लेते हुए पैगंबर साहब के समर्थन में नारेबाजी करने वाले प्रवासी प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी किए जाने के आदेश दिए हैं।

सरकार की ओर से अब प्रवासी प्रदर्शनकारियों को उनके देश वापस भेजने का भी फैसला लिया गया है। इसके अलावा सरकार की ओर से अब इनका दोबारा से कुवैत आना प्रतिबंधित किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top