दो पुलिस अधिकारियों पर कार हमले के बाद कैपिटल में नेशनल गार्ड तैनात
वॉशिंगटन। अमेरिका में शुक्रवार को चाकू की नोक पर एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सुरक्षा चौकी पर दो पुलिस अधिकारियों को कार में टक्कर मारने के बाद कैपिटल में नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है।
प्राप्त रिपोर्टो में बताया गया है कि घटना के बाद कैपिटल भवन के आसपास की परिधि में सुरक्षा के लिए दंगा रोधी और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण के साथ सैनिकों को तैनात किया गया है।
नेशनल गार्ड ने संवाददाता को बताया कि कैपिटल पर हुए हमले में उसका कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ था। करीब 2,200 सुरक्षा गार्ड पहले से तैनात है।
उन्होंने कहा कि आज नेशनल गार्ड ने कैपिटल पुलिस के सहयोग के त्वरित प्रक्रिया बल (क्यूआरएफ) अपराह्न तैनात किया था। यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया। हम क्यूआरएफ के अधिक विवरण के बारे चर्चा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा इस घटना में नेशनल गार्ड का कोई जवान घायल नहीं हुआ है।