लापता एमआई-8 हेलिकॉप्टर की तलाश में जुटे हैं 40 से अधिक बचावकर्मी

लापता एमआई-8 हेलिकॉप्टर की तलाश में जुटे हैं 40 से अधिक बचावकर्मी

मॉस्को। रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने रविवार को कहा कि रूस के कामचटका में लापता एमआई-8 हेलिकॉप्टर के पाये जाने के अनुमानित स्थान तक पहुंचने के लिए 40 से अधिक बचावकर्मियों को जमीनी तलाश एवं बचाव कार्य में लगाया गया है।

ज्ञातव्य है कि, एमआई-8 हेलिकॉप्टर, जिसने वाक्काज़ेट्स पर्वत श्रृंखला में लैंडिंग स्थल से शनिवार को येलिज़ोव्स्की जिले के निकोलेवका गांव के लिए उड़ान भरी थी, अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। फिलहाल विमान के चालक दल से कोई संपर्क नहीं हो सका है और विमान में सवार लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार हो सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा, “कामचटका में, एमआई-8 हेलिकॉप्टर की तलाश जारी है जो येलिज़ोव्स्की जिले में लापता हो गया था; बचावकर्मी विमान के अनुमानित स्थान तक पहुंचने के लिए विभिन्न मार्गों की तलाश कर रहे हैं। कुल मिलाकर, 40 से अधिक लोग जमीनी खोज में शामिल हैं।” कामचटका बचाव केंद्र से वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी की ओर से जमीनी खोज कर रहे बचाव समूह ने तखकोलोच झील के क्षेत्र में रात भर ठहरने के बाद खोज शुरू कर दी है।

संयुक्त खोज और बचाव दल के बचावकर्मियों और एटीवी और सभी इलाके के वाहनों पर रेंजरों ने सभी मार्गों पर खोज जारी रखी। एटीवी पर स्वयंसेवक भी बचावकर्मियों की मदद के लिए निकोलायेवका गांव से निकले। इस समय, कामचटका में तलाश स्थल के पास घना कोहरा छाया है और मध्यम बारिश हो रही है। बचाव दल के साथ मंत्रालय का विमान पर मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top