आग लगने से हुई 20 से ज्यादा लोगो की मौत

आग लगने से हुई 20 से ज्यादा लोगो की मौत

गाजा। फिलिस्तीन के उत्तरी गाजा पट्टी में गुरुवार को एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से सात बच्चों सहित कम से कम इक्कीस लोगों की मौत हो गई और तीस से अधिक अन्य घायल हो गए।

सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी। इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक सलाह अबू लैला ने कहा कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है और जाबालिया शरणार्थी शिविर के ताल-ज़ातर इलाके में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा ने एक बयान में घोषणा की कि उसने बचाव दलों और कई सुरक्षा कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा। गाजा में आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इमारत के अंदर बड़ी मात्रा में रखे ईंधन के कारण आग लग सकती है। स्थानीय सूत्रों और चश्मदीदों ने कहा कि आवासीय इमारत अबू रायाह परिवार की थी जहां परिवार के एक सदस्य की मिस्र से लंबे समय से प्रतीक्षित वापसी का जश्न मनाया जा रहा था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top