महबूबा ने नसरल्लाह को दिया शहीद करार- मुफ्ती आज नहीं करेगी प्रचार

श्रीनगर। हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर इजरायल की ओर से किए गए मिसाइल अटैक में मारे गए हिजबुल्ला के चीफ नसरुल्ला को शहीद करार देते हुए पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने रविवार को चुनाव प्रचार नहीं करने का ऐलान किया है।

जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती रविवार को चुनाव प्रचार नहीं करेगी। पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरल्लाह की इजरायल के हमले में हुई मौत पर दुख जताते हुए आज चुनाव प्रचार नहीं करने का ऐलान किया है।
शनिवार 28 सितंबर को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि लेबनान एवं गाजा के शहीदों खास तौर से हसन नसरल्लाह के समर्थन में मैं रविवार का चुनावी दौरा रद्द कर रही हूं।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि इस गहरे दुख और विद्रोह की घड़ी में हम फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हुए हैं। उधर नसरल्लाह के समर्थन में जम्मू कश्मीर के बड़गांव में लोगों द्वारा रैली भी निकाली गई है।