रूस के हमलों से कई शहर बने खंडहर- लाशे उठाने वाला नहीं कोई
नई दिल्ली। यूक्रेन के भीतर रूस की ओर से भारी तबाही मचाई जा रही है। सातवें दिन खारकीव एवं कीव के भीतर रूस की सेना की ओर से जबरदस्त बमबारी की गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर खारकीव एवं कीव में हुए हमलों में तकरीबन दो दर्जन लोग मारे गए हैं। ताबडतोड हमलों से कई शहरों में हालात बेहद खराब है। रूस की धमकी के बाद यूक्रेन को छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख के करीब तक पहुंच चुकी है। सरकारी इमारतों पर हुए हमलों में कई इलाके खंडहर में तब्दील हो गए हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि सड़कों पर क्षतिग्रस्त सैन्य वाहनों के ढेर से लोगों को उठाने वाला कोई नहीं है।
बुधवार को यूक्रेन के ऊपर किए गए रूस के हमले के सातवें दिन भारी संख्या में रूसी सेना की ओर से बम बरसाए गए हैं। जिसके चलते बुका, मारियोपोल एवं जितोमीर शहर में हालात बेहद खराब हो गए हैं। रूस ने खारकीव शहर में पुलिस विभाग की इमारत पर हमला किया है। यूक्रेन के गृहमंत्री के सलाहकार के मुताबिक हमले के बाद सड़क के उस पार कारजिन नेशनल यूनिवर्सिटी की एक इमारत भी जल गई है। राजधानी कीव के नजदीक बुका शहर में भी रूसी सैनिकों की ओर से जमकर कोहराम मचाया गया है। हालांकि यूक्रेन सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई है जिसके चलते रूसी टैंकों को भारी नुकसान हुआ है। शहर की कई सड़कें ताबड़तोड़ धमाकों के बाद तबाह हुए सामान के मलबे से पटी हुई पड़ी है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भी छुप छुपकर रूसी सेना के ऊपर हमले कर रहे हैं। मारियोपोल में हालात इस कदर खराब हुए हैं कि लोग जरूरी चीजों के लिए तरस गए हैं और लोग चारों तरफ फैली आग के धुंए में सांस लेने को मजबूर हो गए हैं। यहां पर इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।