फिर से लॉकडाउन प्रतिबंध लगाए गए
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण ऑस्ट्रेलिया प्रांत में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले फिर से सामने आने के बाद लॉकडाउन प्रतिबंध लागू कर दिए गए है।
स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सोमवार दोपहर तक 111 नये मामले सामने आने से देश में कोविडसंक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,017 हो गई।
मंंगलवार सुबह अधिकारियों ने दक्षिण आस्ट्रेलिया में पांच नये मामले सामने आने की पुष्टि की।
जिसके बाद दक्षिण आस्ट्रेलिया सरकार ने प्रांत में मंगलवार शाम से लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है।
आस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार दक्षिण आस्ट्रेलिया के प्रमुख स्टीवन मार्शल ने कहा, "हम इन प्रतिबंधों को लागू करने खिलाफ हैं, लेकिन हमारा मानना है कि हमारे पास इसे रोकने का एक मौका है।"
उन्होंने कहा कि हमारे पर इसे लागू करने के अलावा कोई चारा नहीं है। उन्होंने कहाकि दक्षिण आस्ट्रेलिया में शाम छह बजे लॉकडाउन प्रतिबंध लगाए जाते है।
वार्ता