कनाडा में खालिस्तानियों की करतूत- निकाली इंदिरा गांधी के मर्डर की झांकी

कनाडा में खालिस्तानियों की करतूत- निकाली इंदिरा गांधी के मर्डर की झांकी

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थकों ने अपनी घिनौनी करतूत को उजागर करते हुए भारत की प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के मर्डर की झांकी निकालकर अपने हौसलों को कनाडा सरकार के सामने रखा है।

शनिवार को भारतीय मूल के कनाडा सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तान समर्थकों द्वारा कनाडा में इंदिरा गांधी के मर्डर के पोस्टर लगाने और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री के मर्डर की झांकी निकालने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

कनाडा सांसद चंद्र आर्य का दावा है कि खालिस्तान समर्थक एक बार फिर से भारत की प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी की हत्या के पुतले लगाकर हिंदू कनाड़ाई लोगों के भीतर हिंसा का डर उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।

कनाडा सांसद चंद्र आर्य का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मर्डर की झांकी निकालने के दौरान खालिस्तान समर्थकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के शरीर पर गोलियों के निशान दिखाए गए। इस दौरान उनके सामने खडे हत्यारे सिख अंगरक्षकों के हाथ में बंदूकें थी। सांसद का कहना है कि कुछ साल पहले भी खालिस्तान समर्थको द्वारा इस तरह की धमकियां फैलाई गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top