काबुल में पत्रकार की हत्या-भारतीयों को लेकर हिंडन एयर बेस पहुंचा विमान

काबुल में पत्रकार की हत्या-भारतीयों को लेकर हिंडन एयर बेस पहुंचा विमान

नई दिल्ली। गरीबी को लेकर कवरेज कर रहे एक पत्रकार की तालिबान ने हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टोलो न्यूज के पत्रकार बताए जा रहे व्यक्ति की हत्या के बाद काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। 24 भारतीय और 11 नेपालियों को काबुल से लेकर एयर फोर्स का विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के तकरीबन सप्ताह भर बाद तक भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। काबुल में एक पत्रकार की तालिबान ने हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टोलोन्यूज के पत्रकार बताए जा रहे व्यक्ति गरीबी पर कवरेज कर रहे थे। इस बीच अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का बड़ा खतरा बताते हुए अपने नागरिकों से फिलहाल काबुल एयरपोर्ट पर नहीं जाने को कहा है। इन देशों की ओर से कहा गया है कि जो लोग इस समय एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं, वह तुरंत वहां से हट जाएं। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि जो अमेरिकी काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर मौजूद है। वह तुरंत वहां से हट जाएं और अगले दिशा निर्देशों का इंतजार करें। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हिंदुस्तानी सरकार ने ऑपरेशन देवी शक्ति चला रखा है, इसके तहत 24 भारतीयों और 11 नेपालियों को काबुल से लेकर एयर फोर्स का विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचा है। इस बीच मिल रही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि जा रहा है कि 80 अफगानी सिख जो कि भारत आना चाहते थे उन्हें तालिबान ने आने से रोक दिया है और पवित्र ग्रंथ साहिब को भी भारत नहीं लाने दिया है। बताया जा रहा है कि एयर फोर्स के विमान ने अफगानी लोगों का काफी देर तक एयरपोर्ट पर इंतजार भी किया, लेकिन उन्हें लाया नहीं जा सका है।





Next Story
epmty
epmty
Top