गाज़ा व लेबनान पर इजराइल का फिर अटैक- 50 बच्चों समेत दर्जनों की मौत
नई दिल्ली। इसराइल ने एक बार फिर से गाजा और लेबनान पर एक साथ कर बरपाते हुए ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इन हमलों में 50 बच्चों समेत दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इजरायल की ओर से एक बार फिर से गाजा और लेबनान पर एक साथ हमला किया गया है। दोनों स्थानों पर इसराइल के इस हमले में दर्जनों नागरिकों की मौत हो गई है। लेबनान के उत्तर पूर्वी गांवों को इजरायल की ओर से निशाना बनाया गया है। इस अटैक में काम से कम 52 लोग मारे गए हैं।
शनिवार को लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इजरायल के इस हमले में घायल हुए लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
उधर उत्तरी गाजा में घरों को निशाना बनाकर इजरायल की ओर से किए गए हमले में 84 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है।
गाजा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में मरने वालों में 50 से अधिक बच्चे भी शामिल है।