लेबनान पर इजरायल की फिर एयर स्ट्राइक- शरणार्थियों की इमारत को बनाया...
बेरुत। इसराइल ने ईसाई इलाके में शरणार्थियों की इमारत को निशाना बनाते हुए लेबनान पर एक बार फिर से एयर स्ट्राइक की है। इस हवाई हमले में 21 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है।
लेबनान तथा हिज्बुल्लाह पर लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रहे इजरायल की ओर से अब एक बार फिर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक की गई है। इन हवाई हमलों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और घायल हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को अल जजीरा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इजरायल की ओर से की गई है यह एयर स्ट्राइक त्रिपोली के एक ईसाई इलाके में की गई है। आमतौर पर इजरायल की ओर से ईसाई इलाकों में हमला नहीं किया जाता है, लेकिन दक्षिणी लेबनान से पलायन करके आए लोगों के शरणार्थी शिविर पर इजरायल की ओर से हमला किया गया है। इजरायली सेना की ओर से इस एयर स्ट्राइक को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है।