इसराइल के हमलों के बीच ईरान को बड़ा झटका- बिगडी सर्वोच्च नेता की तबीयत
नई दिल्ली। इजरायल की ओर से इंतक़ाम की कार्यवाही के तहत 100 से अधिक फाइटर प्लेन की सहायता से तेहरान के पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में कई सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों के बीच ईरान को जवाबी कार्यवाही को लेकर जोर का झटका लगा है। गंभीर रूप से बीमार हुए ईरान के सर्वोच्च नेता की वजह से सरकार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
रविवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बारे में जानकारी मिल रही है कि वह इजरायल की ओर से किये जा रहे हमलों के बीच गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, जिसके चलते इजरायल की चुनौती का सामना करने के लिए उनके सामने अपना उत्तराधिकारी घोषित करने की बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बाद दूसरे बड़े बेटे 55 वर्षीय मोजतबा खामेनेई को उनका उत्तराधिकारी बनाए जाने की संभावना है।
अयातुल्लाह अली खामेनेई की सेहत इस समय बेहद खराब होना बताई जा रही है, जिसके चलते इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड भी इस बात पर विचार कर रहा है कि अब अयातुल्लाह अली खामेनेई का उत्तराधिकारी आखिरकार कौन होगा?