भारत की मानवियता- फिलिस्तीनियों के लिए भेजा 32 टन सामान

भारत की मानवियता- फिलिस्तीनियों के लिए भेजा 32 टन सामान

नई दिल्ली‌। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के मध्य भारत ने मानवियता के आधार पर फिलिस्तीनियों की मानवीय मदद के लिए 32 टन जरूरी सामान मिश्र भेजा है।

रविवार को भारत की ओर से दी गई मानवीय मदद के अंतर्गत इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग के मध्य सी -17 एयरक्राफ्ट के माध्यम से 32 टन जरूरी सामान फिलिस्तीनियों की मानवीय मदद के लिए भेजा गया है।

मिश्र के रास्ते यह 32 टन न जरूरी सामान फिलिस्तीनियों के लिए भेजा गया है।

उधर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने ऐलान किया है कि गाजा का अलशिफा अस्पताल इस समय डेथ जोन बन चुका है। डब्ल्यूएचओ की ओर से अस्पताल को खाली करने की योजना की भी जानकारी दी गई है।

यूएन ने बताया है कि अलशिफा अस्पताल में इस समय भी 25 स्टाफ, 291 मरीज और 32 नवजात मौजूद है। जिनमें से बच्चों की हालत बेहद गंभीर है।

epmty
epmty
Top