इजरायली सेना में भारतीय मूल के सैनिक की ग़ाज़ा में मौत

इजरायली सेना में भारतीय मूल के सैनिक की ग़ाज़ा में मौत

नई दिल्ली। भारतीय मूल के इसराइली सैनिक की ग़ाज़ा में हमास के लोगों के साथ लड़ते हुए जान चली गई है। जंग में मारे गए सैनिक का नाम सार्जेंट हलेल सोलोमन बताया जा रहा है। इस बीच हमास की ओर से तैयार किए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए इजरायल की सेना गाजा शहर में घुस गई है।

बृहस्पतिवार को फिलिस्तीन एवं इजरायल के बीच चल रही जंग 27 दिन में प्रवेश कर गई है। हमास को खत्म करने के उद्देश्य से जंग में उतरी इजरायली सेना हमास के सुरक्षा घेरे को तोड़कर गाजा में घुस गई है।

इस दौरान हमास के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए भारतीय मूल के इसराइली सैनिक सार्जेंट हलेल सोलोमन की जान चली गई है जो डेमोना इलाके के रहने वाले थे। जहां पर काफी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं। इसलिए इस इलाके को लिटिल इंडिया भी कहा जाता है।

बृहस्पतिवार को डेमोना के मेयर बेनी बिनटन ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हलेल की मौत की जानकारी दी है। उधर भारतीय मूल के लोगों ने डेमोना में हलेल की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि भारतीय मूल के इसराइली सैनिक हलेल ने इजरायल के अस्तित्व को बचाने के लिए अपनी जान दे दी है।

आईडीएफसी की ओर से दावा किया गया है कि उन्होंने देर रात हमास का फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस यानि सुरक्षा का पहला घेरा तोड़ दिया है और उसने गाजा शहर में एंट्री कर ली है। गाजा में घुसपैठ के बाद से अभी तक 16 इजरायली सैनिकों की मौत हो चुकी है।

epmty
epmty
Top