भारत का झंडा फाडा- प्रदर्शनकारियों ने PM मोदी का भी किया अपमान
नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारतीय ध्वज को फाडने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का अपमान किया। पहला प्रदर्शन कनाडा के वैंकूवर में और दूसरा ओटावा में किया गया है।
भारत के विरोध के बावजूद कनाडा में खालिस्तान समर्थको की गतिविधियां कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के आह्वान पर खालिस्तान समर्थक लोगों ने दो अलग-अलग जगह जमा होकर प्रदर्शन किया।
पहला प्रदर्शन कनाडा के वैंकूवर में किया गया, जबकि दूसरे प्रदर्शन में ओटावा में हुंकार भरी गई। वैंकूवर में जुटे प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।
इस दौरान कुछ खालिस्तान समर्थकों ने विरोध जताने के लिए भारतीय ध्वज तिरंगा फाड़ दिया। प्रदर्शनकारी अपने साथ तिरंगे का बड़ा बैनर लेकर आए थे, जिस जमीन पर बिछाया गया और उसे पर प्रदर्शनकारियों ने चहल कदमी भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का भी प्रदर्शनकारियों द्वारा अपमान किया गया।