बंगलादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने का इच्छुक है भारत...

बंगलादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने का इच्छुक है भारत...

ढाका। भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बुधवार को कहा कि भारत दोनों देशों के लोगों के हित में बंगलादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने का इच्छुक है। वर्मा ने बंगलादेश के विदेश मंत्रालय में विदेशी मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमें बंगलादेश के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है।

अवामी लीग सरकार के पतन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत आने तथा बंगलादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद श्री हुसैन के साथ भारतीय उच्चायुक्त की यह पहली बैठक है। वर्मा ने कहा, “आज की मुलाकात केवल शिष्टाचार मुलाकात थी। कोई एजेंडा नहीं था। किसी विशिष्ट मामले पर चर्चा नहीं हुई। भारत दोनों देशों के लोगों के हित के लिए अंतरिम सरकार के साथ काम करना जारी रखना चाहता है।” बैठक लगभग एक घंटा चली। सुश्री हसीना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

epmty
epmty
Top