इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेंडा- दबाव में तो स्टार्स ने नहीं किये Tweet- होगी जांच
मुम्बई। किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर इंडिया अगेंसट प्रोपेगेंडा बाहरी ताकतों द्वारा चलाया जा रहा है। इसका भारतीयों द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। विगत दिनों किसानों के आंदोलन को लेकर अक्षय कुमार द्वारा किये गये ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनके भारतीय होने पर ही सवाल खड़े कर दिये थे। इसके जवाब में स्वयं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर आना पड़ा था। अनेक स्टार्स द्वारा इस मुद्दे पर ट्वीट किये गये थे। स्टार्स द्वारा किये गये ट्वीट के मामले को कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने गंभीरता से लिया है और जांच करने के आदेश दिये हैं। जांच में यह पता लगाया जायेगा कि स्टार्स ने किसी दबाव में तो यह ट्वीट नहीं किये हैं।
गौरतलब है कि बाहरी ताकतों द्वारा इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। बाहरी ताकतों द्वारा दिये गये अनर्गल बयानों के बाद भारतीय विदेशी विभाग द्वारा बाहरी ताकतों को चेताया गया था और कहा गया था कि वे भारत के अंतरिक मामलों में न पड़े, क्योंकि आधी-अधूरी जानकारी बहुत ही खतरनाक होती है। रिहाना के ट्वीट के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार आदि बड़े-बड़े सितारों ने ट्वीट किये थे। इस मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुम्बई के गृहमंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन भेंट की थी। गृहमंत्री को बताया गया था कि सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली आदि सितारों ने जो ट्वीट किये हैं, उनमें कई शब्द काॅमन हैं। इसलिए इस बात की जांच करना बहुत जरूरी है कि क्या उक्त ट्वीट किसी दबाव में तो नहीं किये गये हैं। साईना नेहवाल व अक्षय कुमार के ट्वीट को सेम बताते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सितारों के सेम पैटर्न को देखकर लग रहा है कि ट्वीट दबाव में किये गये हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत का आरोप है कि किसानों की मौत पर किसी भी सितारे ने कोई ट्वीट नहीं किया, लेकिन एकाएक अब सब एक्टिव हो गये, इससे लगता है कि बीजेपी ने दबाव में ये ट्वीट कराये हैं।
गौरतलब है कि अमेरिका पाॅप सिंगर रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत कुछ विदेशियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसके बाद विभिन्न भारतीय हस्तियों ने इंडिया टुगैदर, इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेंडा हैशटैग के साथ सरकार के रूख का समर्थन किया था।
इस मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट की जांच करने के आदेश दिये हैं। जांच के दौरान यह पता किया जायेगा कि कहीं सितारों ने मोदी सरकार के दबाव में तो ट्वीट नहीं किये हैं।