डेंगू बुखार के मरीजों में बढ़ोत्तरी

डेंगू बुखार के मरीजों में बढ़ोत्तरी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पिछले 24 घंटे में 123 से अधिक लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ गए हैं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी जाइम जिया ने पत्रकारों को बताया कि इस्लामाबाद के उप-नगर सुबुरब में 57 मरीज और शहरी क्षेत्रों के 66 मरीज के बारे में जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि राजधानी में डेंगू के 3,206 मरीज और उप-नगरों में 1,881 मरीज और शहरी इलाकों में 1,325 मरीज पाये गये हैं। जिया ने कहा कि राजधानी के विभिन्न भागों में पिछले 24 घंटे के दौरान डेंगू बुखार से निजात पाने के लिए 820 स्थानों पर स्प्रे और 135 स्थानों पर फांगिग की गई।

रिपोर्टों के मुताबिक रावलपिंडी में पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के 75 मरीज भर्ती हुये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार डेंगू मच्छरों को और ज्यादा पनपने से रोकने के लिए कई जगहों पर दवाई का छिड़काव करा रही है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top