महंगाई के दौर में सरकार ने दी बड़ी राहत- पेट्रोल के दामों में हुई इतनी कमी
नई दिल्ली। महंगाई से चौतरफा बुरी तरह से जूझ रही आम जनता को सरकार की ओर से दी गई बड़ी राहत के तहत पेट्रोल के दामों में 40 रूपये की कमी करने का ऐलान किया गया है। श्रीलंका में अब पेट्रोल के दामों में की गई कमी के बाद लोगों को 410 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल दिया जा रहा है।
रविवार को सरकार की ओर से पेट्रोल की कीमतों में कमी किए जाने का ऐलान किया गया है। श्रीलंका सरकार की ओर से की गई बड़ी घोषणा के अंतर्गत पेट्रोल के दामों में अब 40 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। जिसके चलते लोगों ने भारी राहत महसूस की है।
वाहन चालको अभी तक 450 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाने वाला पेट्रोल अब 410 रूपये प्रति लीटर के दामों पर दिया जा रहा है। उधर डीजल की कीमत फिलहाल देश के भीतर स्थिर बनी हुई है और 1 लीटर डीजल खरीदने की एवज में लोगों को 430 रूपये चुकाने पड़ रहे हैं।
डीजल के दामों में कमी नही किये जाने की वजह से सार्वजनिक परिवहन के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले डीजल की वजह से खाने-पीने की चीजों के दामों में अभी तक उछाला आया हुआ है।