समझौते पर अमल शुरू- चीन ने उखाड़े अपने तंबू डेरे- दो बिंदुओं पर....

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख सेक्टर को लेकर भारत और चीन के बीच हुए समझौते के अंतर्गत चीनी सैनिकों ने अपने डेरे तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। भारत और चीन के सैनिकों की पीछे की तरफ वापसी शुरू हो गई है। दो बिंदुओं पर सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को भारत सरकार के रक्षा अधिकारी ने बताया है कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग मैदानों में दो बिंदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया है कि भारतीय सैनिकों ने समझौते के अंतर्गत चिन्हित किए गए क्षेत्र में पीछे के स्थान पर मौके पर तैनात किए गए अपने उपकरण पीछे की तरफ स्थापित करने शुरू कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के जून महीने में लद्दाख के गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद दोनों एशियाई देश भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंध हो गए थे। अब हुए समझौते से भारत और चीन की सीमा पर टकराव खत्म होने के आसार लग रहे हैं।