बोली PM की एक्स वाइफ-फाइनल देखने की जिद ना करते तो नहीं हारता पाक
नई दिल्ली। यूएई एवं शारजाह में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान टीम को मिली हार पर प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी ने जले पर नमक छिड़कते हुए इसके लिए पाक पीएम को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि यदि प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर मुकाबले को देखने की जिद नहीं करते तो पाकिस्तान को हार नहीं झेलनी पड़ती।
यूएई एवं शारजाह में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान टीम को हार झेलनी पड़ी है। बृहस्पतिवार को खेले गए सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया की जीत ने पाकिस्तान की जीत के सिलसिले पर विराम लगाते हुए उसके फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया है। मुकाबले की समाप्ति के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट करते हुए अपनी टीम को निराश नहीं होने को कहा और ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई भी दे डाली। इमरान खान ने ट्वीट किया बाबर आजम और उनकी टीम के लिए, मैं जानता हूं कि आप सभी इस वक्त कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर इस तरह की निराशाओं का सामना मैंने भी किया है। लेकिन आपने जिस तरह से मैदान में क्रिकेट खेला है और अपनी जीत के प्रति जो विनम्रता दिखाई है उस पर आपको गर्व होना चाहिए।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत की बधाई दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस ट्वीट पर उनकी एक्स वाइफ रेहम खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है खान साहब आपसे पहले ही कहा था कि फाइनल देखने जाने की जिद मत कीजिए। दरअसल पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचती है तो वह फाइनल मैच देखने के लिए यूएई जाएंगे।