यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही- दहशत में लोग छोड़ रहे घर शहर
नई दिल्ली। यूक्रेन पर किए गए रूस के हमले के अंर्तगत दर्जनभर शहरों में मिसाइलों से धमाके किए गए हैं। सभी धमाकों की सटीक लोकेशन अभी पता नहीं चल सकी है लेकिन बताया जा रहा है कि रोमानिया, बुखारेस्ट, मोलडोवा, यूक्रेन, कीव खाक्रिव और वोरोन्जे में रुस की मिसाइलों के धमाके हुए हैं।
बृहस्पतिवार को रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ की गई जंग की शुरुआत लोगों पर भारी पड़ी है। रूसी सेना की ओर से किए गए हमलों में यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मची है। रूस के हमले से दहशत में आए लोग अपने घर और शहर को छोड़कर जा रहे हैं, जिससे सड़कों पर कारों की लंबी कतारें लग गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के दर्जनभर शहरों रोमानिया, बुखारेस्ट, मोलडोवा, यूक्रेन, कीव खाक्रिव और वोरोन्जे को निशाना बनाते हुए कीव में दो स्थानों पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमले किए हैं। रूस ने मिसाइलों से कीव शहर को अपना निशाना बनाया है। हमले के बाद गिरी मिसाइल का निरीक्षण करती यूक्रेनी पुलिस के फोटो सामने आए हैं। खाक्रीव शहर के बाहर हवाई हमलों में भारी तबाही हुई है। इस दौरान धमाकों की चपेट में आकर मरे अपने परिजन की मौत पर लोग दुख जताते दिखाई दे रहे हैं। इस हमले में एक महिला को भी चोट आई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ्तर की ओर से राजधानी कीव के भीतर हुए धमाके की फोटो भी ट्वीट की गई है। उत्तर पूर्व यूक्रेन के शहर खर्कीव के भीतर भी कई धमाके हुए हैं। यूक्रेन के कई शहरों में लोग दहशत में आकर अपने घर और शहर को छोड़कर चल दिए हैं। रूसी हमलों के बाद कई शहरों में दहशत फैल गई है और लोग अपनी कारों से शहर से बाहर जाते हुए दिखाई दिए हैं, जिससे कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम के हालात हो गए हैं। सामने आ रही फोटो में एक महिला भी अपने परिवार के साथ शहर से बाहर जाती दिखाई दे रही है। उधर साउथ ईस्ट यूक्रेन के मारियोपोल में एटीएम के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई है। सभी को अपने पैसे निकालने की जल्दी थी।