हिज्बुल्लाह की इसराइल पर राकेटों की बौछार - नागरिकों को पहुंची चोट

हिज्बुल्लाह की इसराइल पर राकेटों की बौछार - नागरिकों को पहुंची चोट

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में लगातार बढ़ते जा रहे तनाव के बीच हिजबुल्ला की ओर से दक्षिणी लेबनान से इसराइल पर तकरीबन आधा सैकड़ा रॉकेट दागे गए हैं, जिससे नागरिक को भारी नुकसान पहुंचा है।

हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद इसराइल के साथ बढ हिज्बुल्लाह के टकराव में दक्षिणी लेबनान से इजरायल की तरफ हिज्बुल्लाह द्वारा लगभग 50 रॉकेट दागे गए हैं।

इजरायली मीडिया द्वारा जारी किए गए वीडियो में इजरायल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली को क्षेत्र में सक्रिय होते हुए दिखाया गया है।

इस बीच हिजबुल्ला की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने इजरायली बस्ती बिट हिलेल पर रॉकेट से हमला किया है। यह हमला गाजा में फिलीस्तीन गांव पर इजरायल की ओर से किए होंगे हमले का जवाब है, जिससे नागरिकों को भारी चोट पहुंची है।

उल्लेखनीय है कि हिज्बुल्लाह फिलिस्तीन लोगों का समर्थन करते हुए उनके प्रतिरोध में आकर खड़ा हुआ है। हालांकि इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

जबकि इससे पहले इजरायल द्वारा गाजा में विस्थापित लोगों को आश्चर्य देने वाले एक स्कूल पर किए गए हवाई हमले में 15 फ़लीस्तीनियों की मौत हो गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top