हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान - गर्भवती सहित 18 लोगों के बचाए प्राण

केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले में बाढ़ के बाद फँसे लोगों को निकालने के हेलीकॉप्टर ने आज उड़ान भरी और एक गर्भवती महिला सहित 18 लोगों को वहां से निकाला।
इस बीच कैबिनेट मंत्री राम लाल मारकंडा ने मयाड़ घाटी में भारी बारिश और बाढ़ के चलते हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भी काफी प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के लाहौल दौरे के दौरान उनके ध्यान में भी पट्टन और मयाड़ वैली में हुए नुक्सान का ब्यौरा रखा गया। उन्होंने लोक निर्माण, जल शक्ति, बिजली बोर्ड, कृषि और बागवानी क्षेत्र में हुए नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने कहा कि पट्टन वैली में स्पैन पुल के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क की पूरी बहाली तक स्थानीय लोगों को वैकल्पिक सुविधा मिल सके। उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि आज 18 लोगों को हैलीकॉप्टर से तांदी हैलिपैड पहुंचाया गया। उदयपुर क्षेत्र में फंसे सभी लोगों को वहां से निकाला जा चुका है। उदयपुर क्षेत्र में मोबाईल कनेक्टिविटी भी बहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को 21 ट्रेकरों की टीम के अलावा लगभग 45 अन्य लोगों को भी जोबरंग, लिंगर और रावा से होते हुए रेस्क्यू किया गया। वे सभी भी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं।