भारत में दूल्हा और पाकिस्तान में दुल्हन- घर बैठे हो गया निकाह

नई दिल्ली। भारत में बैठे दूल्हे और पाकिस्तान में सज संवरकर परिजनों के साथ बैठी दुल्हन का निकाह हो गया। भारत और पाकिस्तान में अलग-अलग बैठे दूल्हे दुल्हन का काजी ने निकाहनामा पढ़ाया। अब वीजा मिलने के बाद ही पाकिस्तान में बैठकर निकाह रचाने वाली दुल्हन भारत आ पाएगी। दरअसल राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले अरबाज ने पाकिस्तान की रहने वाली युवती अमीना के साथ निकाह किया है। इस निकाहनामें को अंजाम देने के लिए दूल्हा और दुल्हन के परिजन तथा इकट्ठा हुए रिश्तेदार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक दूसरे के साथ जुड़े।

इस दौरान भारत एवं पाकिस्तान में बैठे काजी ने दूल्हा दुल्हन का निकाह नामा पढ़ाया है। पाकिस्तान में रहने वाली युवती के साथ निकाह करने वाले अरबाज का कहना है कि वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान में बैठकर निकाह रचाने वाली दुल्हन को भारत लाया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अंजाम दिए गए इस निकाहनामे को लेकर अब चौतरफा चर्चाएं हो रही है।