कतर में सजा पाने वाले आठ भारतीयों की कानूनी मदद कर रही है सरकार
नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कतर में मौत की सजा का सामना कर रहे आठ भारतीय नागरिकों के मामले में सरकार उचित कानूनी कदम उठा रही है और यहां उनके परिजनों के भी संपर्क में है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां कहा कि जैसा कि मंत्रालय की ओर से पहले भी बताया गया था कि कतर की एक अदालत ने 26 अक्टूबर को अल दहरा कंपनी के 8 भारतीय कर्मचारियों से जुड़े मामले में फैसला सुनाया है। ये सभी भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी हैं।
उन्होंने कहा कि यह फैसला गोपनीय है और इसे केवल कानूनी टीम के साथ साझा किया गया है। यह टीम अब आगे कानूनी कदम उठा रही है, और एक अपील दायर की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर कतर के अधिकारियों से भी बातचीत करती रहेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि 7 नवंबर को दूतावास के अधिकारियों को बंदियों से मिलने का मौका मिला। सरकार यहां इन सभी के परिवार के सदस्यों के भी संपर्क में हैं और विदेश मंत्री ने इस महीने की शुरुआत में यहां उनसे मुलाकात की थी।
उन्होंने कहा कि सरकार सभी को कानूनी और कांसुलर सहायता देना जारी रखेगी। प्रवक्ता ने कहा कि वह सभी से आग्रह करेंगे कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस मामले में किसी भी तरह की अटकलबाजी से बचा जाये।
वार्ता