विकेटकीपर बल्लेबाज के घर से चोरी हुआ बकरा- ईद पर देनी थी कुर्बानी
नई दिल्ली। ईद-उल-जुहा के त्यौहार पर कुर्बानी करने के लिए पालपोसकर तैयार किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज के घर के बाहर बंधे बकरे को बदमाश चोरी करके फरार हो गए हैं। बकरा चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही विकेटकीपर बल्लेबाज और उनके परिवार के लोगों को तगड़ा झटका लगा है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरी हुए बकरे की तलाश में जुट गई है। चोरी हुए बकरे की कीमत तकरीबन 90000 रूपये बताई जा रही है।
शुक्रवार को पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के घर में ईद-उल-जुहा के त्योहार पर कुर्बानी के लिए खरीदकर पालपोसकर तैयार किए गए बकरे के चोरी हो जाने की जानकारी मिल रही है। पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल घर के बाहर से चोरी हुए बकरे को ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी देने के लिए बाजार से खरीदकर लाए थे। ईद उल अजहा का त्योहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा लेकिन बकरीद से दो दिन पहले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर के घर से बकरा चोरी हो जाने से तगड़ा झटका लगा है।
बताया जा रहा है कि चोरी हुआ बकरा लाहौर में एक निजी हाउसिंग सोसायटी में क्रिकेटर के घर के बाहर बंधा हुआ था। शुक्रवार की तड़के बदमाश उक्त बकरे को चोरी कर आराम से फरार हो गए हैं।