हो जाइये अलर्ट - बीस देशों में ओमीक्रॉन वैरिएंट के केस आये सामने

हो जाइये अलर्ट  - बीस देशों में ओमीक्रॉन वैरिएंट के केस आये सामने
  • whatsapp
  • Telegram

वाशिंगटन । अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथनी फौसी ने मंगलवार को कहा कि 20 देशों में कोरोना वायरस के नये ओमीक्रॉन वैरिएंट के कम से कम 226 मामलों की पुष्टि हुई है।

एंथनी फौसी ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले 18 देशों में ओमीक्रॉन वैरिएंट के 205 मामलों की पुष्टि हुई थी , जो अब बढ़कर 20 देशों में 226 मामले हो गये हैं। मुझे लगता है कि इन संख्याओं में और बढ़ोतरी होगी।

नये ओमीक्रॉन वैरिएंट पर अमेरिका सहित दुनिया भर के देशों ने चिंता जतायी है और दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है जहां इस तरह के पहले मामले सामने आये हैं।

वार्ता/स्पूतनिक

Next Story
epmty
epmty
Top