डनकर्क के पास हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत- मचा हड़कंप
पेरिस। उत्तरी फ्रांसीस के डनकर्क के पास हुई गोलीबारी में कानून प्रवर्तन के दो अधिकारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई है।
बीएफएमटीवी ने शनिवार को पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया कि डनकर्क के बाहर लून-प्लेज कम्यून में गोलीबारी हुई, जिसमें दो राज्य सुरक्षा अधिकारियों और दो प्रवासियों की मौत हो गई। बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जिस व्यक्ति ने उन्हें गोली मारने की बात कबूल की, उसने जेंडरमेरी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
Next Story
epmty
epmty